लॉकडाउन का असर: बिहार के सीतामढ़ी से दिखने लगा माउंट एवेरेस्ट 

Tripoto

कोरोना वायरस भले ही पूरी दुनिया के लिए एक महामारी की तरह अपना प्रकोप दिखा रहा है, लेकिन पर्यावरण को साफ़ करने में जो साथ इसने दिया है, उसे भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस बार हिमालय से 190 किमी0 दूर सीतामढ़ी से माउंट एवेरेस्ट साफ़ साफ़ दिखाई देने लगे।

जी हाँ। मैं मज़ाक नहीं कर रही, सीतामढ़ी में प्रदूषण का स्तर इतना कम हो गया है कि 190 किमी0 दूर बसे पहाड़ वहाँ से साफ़ दिखाई दे रहे हैं। सीतामढ़ी ज़िले की रहने वाली ऋतु जायसवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी बालकनी से हिमालय के पहाड़ों का नज़ारा साफ़ दिखाई दे रहा है।

कम प्रदूषण के चलते ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी सहारनपुर से पहाड़ों की ताज़ा तस्वीर सामने आ चुकी है।

दरअसल लॉकडाउन के चलते एयर क्वालिटी में बेहतरी हुई है और सहारनपुर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 50 के करीब पहुँच गई, जिसके चलते गंगोत्री और बंदरपंच की पहाड़ियाँ शहर से ही दिखने लगी हैं।

श्रेय- रमेश पांडे

Photo of लॉकडाउन का असर: बिहार के सीतामढ़ी से दिखने लगा माउंट एवेरेस्ट by Bhawna Satiरमेश पांडे</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/TripDocument/1588317351_ewvco57xkaejk3i.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

श्रेय- सुचिता वत्सल

Photo of लॉकडाउन का असर: बिहार के सीतामढ़ी से दिखने लगा माउंट एवेरेस्ट by Bhawna Satiसुचिता वत्सल</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/TripDocument/1588317809_ewwiovewsamaklj.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

श्रेय- रमेश पांडे

Photo of लॉकडाउन का असर: बिहार के सीतामढ़ी से दिखने लगा माउंट एवेरेस्ट by Bhawna Sati रमेश पांडे</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/TripDocument/1588317809_ewvco57xqaesqst_1.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

कभी जिस दृश्य की कहानियाँ सहारनपुर के लोग बड़े- बूढ़ों से सुनते आए थे, उसे आज अपनी आँखों के सामने सच होता हुआ भी देख पा रहे हैं। सिर्फ सहारनपुर ही नहीं, कुछ दिनों पहले जालंधर से भी धौलाधर की पहाड़ियाँ दिखनी शुरू हो गई थी।

जहाँ कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोग घरों में बंद होने को मजबूर हैं, वहीं इस वक्त प्रदूषण में भारी कमी आई हैं और कुदरत के कई करिश्में देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही कोलकता की हुगली नदी में, 30 साल बाद, दक्षिण एशियाई रिवर डॉलफिन्स भी नज़र आईं। इससे पहले नवी मुंबई झील में भी गुलाबी फ्लैमिंगो के बड़े झुंड ने शहर को गुलाबी रंंग में रंग दिया था।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में विदेशी शहरों से दिख रहे हैं भारतीय शहर

आप लॉकडाउन में अपना वक्त किस तरह बिता रहे हैं, हमें कॉमेंट में बताएँ।

अपनी यात्राओं की दिलचस्प कहानियाँ Tripoto पर लिखें और मुसाफिरों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।