गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें

Tripoto

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हाल ही में मैं अपनी गोवा ट्रिप से वापिस लौटी हूँ | मैं ट्रिप पर दिसंबर के बीच में गयी थी जो यहाँ जाने के लिए सबसे व्यस्त समय है | पूरे देश से लोग छुट्टी मनाने यहाँ आए हुए थे इसलिए सभी चीज़ों की दरें आसमान छू रही थी | मगर फिर भी हमें बहुत मज़ा आया : भीड़भाड़ से दूर हमने खाने-पीने में कोई कमी नही छोड़ी, हर रात पार्टी की, और वो भी बजट से एक पैसा बिना ऊपर खर्च किए हुए |

तो मैने इस ट्रिप के दौरान कुछ तरकीबे इज़ाद की है जिससे आपका पैसा बचेगा पर पार्टी करने में कोई कसर नहीं होगी | जब आप वापिस लौटेंगे तो लोग जल-भुन उठेंगे |

1. गोवा का वो भाग चुन लीजिए जहाँ आप रहना चाहते हैं

उत्तर से दक्षिण तक गोवा 150 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है | अगर आप रोज़ एक जगह से दूसरी जगह जाएँगे तो खर्चा तो लगेगा ही | अच्छे से सोच कर एक मन बना लें: आप रात भर पार्टी करना चाहते हैं या मस्ती से बीच के बियर पीना चाहते हैं| जैसा भी मन बने उस हिसाब से उत्तर या दक्षिण गोवा में से एक चुन लें | हम दक्षिण गोवा में पलोलेम में रुके थे और आसपास जाने के लिए पैदल रास्ता तय करते थे | इससे हमने हज़ारों रुपये बचा लिए |

2. अपनी पूरी छुट्टियों के लिए रहने की व्यवस्था एक ही बार में बुक ना करें

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 1/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बिना तैयारी के जाना मूर्खतापूर्ण है मगर पूरी छुट्टियों के लिए एक ही बार में अपने ठहरने की बुकिंग . लेना भी कोई समझदारी वाली बात नहीं है | जिस दिन आपको गोवा में आना है उस एक दिन के लिए अपनी बुकिंग करवा लें और यहाँ पहुँच कर पैदल ही आस पास की झोपड़ियों व सराय वालों से ठहरने की दरें पूछ लें | घूम फिर कर पूछने से हमें एक झोपड़ी मिल गयी जो हमारे द्वारा बुक की गयी जगह से आधी कीमत की थी, बीच पर स्थित थी और यहाँ की सुविधाएँ भी बेहतर थी | तो जीत हमारी हुई ना !

3. जितना हो सके पैदल चलें

गोवा में आवागमन के साधन ना केवल कम बल्कि महँगे भी हैं | अगर आप पलोलेम में . रहे है तो कुछ दूरी के लिए बसें मिलना मुश्किल है | ऑटो मिलते भी हैं तो बहुत महँगे (3-4 कि.मी. के 150 रुपये) | अगर आप नवंबर से जनवरी के बीच जा रहे है तो मौसम बड़ा खुशनुमा होता है| आप एक जगह से दूसरी जगह पैदल जाकर आसानी से घूम सकते हैं |

4. लंबी दूर जाने के लिए स्कूटी बुक कर ले

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 2/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पैदल के बाद में स्कूटी भी आने जाने के लिए काफ़ी किफायती विकल्प है | भीड़भाड़ वाले समय में आपको 250 रुपये में स्कूटी मिल जाएगी (अगर ऑनलाइन बुक करवाएँगे तो 350 रु लगेंगे) | 70 रुपये लीटर ईंधन का खर्च जोड़ें तो 2 व्यक्ति आराम से 500 रुपये में 75 किमी आना जाना कर सकते हैं | ये सौदा काफ़ी अच्छा है क्यूंकी कैब वाले 30 किमी के 800 से 1000 रुपये ले लेंगे और बसों से ज़्यादा आना जाना नहीं कर सकते |

5. हमेशा पैसे साथ रखें

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 3/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ज़्यादातर जगहों पर कार्ड नहीं लिया जाता और अगर लिया जाता है तो कीमत में 3% कीमत जोड़ कर बताया जाता है | कई लोग ऑनलाइन वॉलेट जैसे पेटीएम इत्यादि नहीं रखते और जहाँ ये सुविधा उपलब्ध है वहाँ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती | एटीएम यहाँ आसानी से नहीं मिलते हैं (क्यूँ जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) तो पैसा पहले से निकलवाकर अपने पास रखें और कैश में पैसे दे | इससे आपको मिलभव करने का बहाना भी मिल जाएगा जो कार्ड द्वारा पैसे देने में नहीं मिल पाता |

6. किसी जुगाडू आदमी से दोस्ती कर लीजिए

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 4/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपने ऐसा कर लिया तो बहुत ज़्यादा फ़ायदे में रहेंगे | ऐसे आदमी की लोगों और चीज़ों के बारे में जानकारी अच्छी होती है और ये आपको साधारण दरों से सस्ती कीमत में चीज़ें दिलवा देंगे | ऐसा इंसान ढूँढने में थोड़ी मेहनत तो है मगर मिल गया तो गोवा में समझिए आपकी निकल पड़ी | हमें ऐसा इंसान हमारी दूसरी झोपड़ी में मिल गया | इस इंसान ने हमें आधी कीमत में कमरा दिला दिया, हवाई अड्डे तक जाने के लिए साधारण से कम कीमतों में टैक्सी करवा दी और गोवा के सबसे अच्छे रेस्तराँ और बार में ले गया | आने वाले महीनों में हमने गोवा जाने वाले हमारे कई दोस्तों को इस इंसान से मिलवाया है |

7. होटल की बजाय शराब ठेके से खरीदें

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 5/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
बीरा व्हाइट का एक पाइंट झोपड़ी में 120 रु का और ठेके पर 45 रु का मिलता है

भाद्बाड़ वाले समय में झोपड़ियों और होटलों में शराब के दाम आसमान छूने लगते है | उदाहरण के तौर पर एक बीयर की छोटी बोतल झोपड़ियों में 80-90 रु की मिलती है और वही बोतल ठेके पर 30-40 रु की मिलती है | साथ ही ठेकों पर बीयर भी काफ़ी प्रकार की मिलती है | हमने अपनी इस ट्रिप पर सात अलग अलग तरह की बीयर पी जो पहले कभी नहीं चखी थी | तो बाज़ार से दूर रुकें हैं तो खूब सारी शराब एक बार में ही खरीद लें या पास में हैं तो ज़रूरत के हिसाब से खरीदें |

8. ताज़ा समुद्री भोजन मोलभाव करने पर मिल जाएगा

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 6/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
हमें 150 ग्राम केकड़ा 2 बार मिला वो भी 500 रु में

ताज़ा समुद्री भोजन गोवा आने का अच्छा बहाना है | लेकिन भीड़भाड़ वाले समय में इनकी कीमतें बहुत ज़्यादा हो जाती हैं | ऐसे में अपनी मोलभाव करने के हुनर को काम में लाएँ और दाम कम करवाएँ | और चाहें तो भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर थोड़ा अंदर की ओर स्थित रेस्तराँ तलाशें | स्थानीय लोग आपको ऐसी जगहों की ओर इशारा कर देंगे | बीच . स्थित रेस्तराँ में आपको 700 ग्राम केकड़ा 1200 रुपये में मिलेगा और वही केकड़ा थोड़ा अंदर हमें 500 रुपये का मिला |

9. रेस्तराँ बदलने में ना झिझकें

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 7/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ऐसी कोई ज़बरदस्ती नहीं कि आपको एक ही जगह खाना पीना करना पड़ेगा | पैसा बचाना है तो अलग अलग जगह से खाएँ | पीने के लिए एक रेस्तराँ से लें, चखना दूसरी जगह से और भरपेट भोजन तीसरी जगह से | और जैसे ही आप उठ कर जाने लगेंगे, रेस्तराँ का प्रशासन आपको रोक कर रखने के लिए कीमतों में रियायत कर देगा | दूसरा, आपको जगह जगह की कीमतों का अंदाज़ा लग जाएगा और अगली बार आप कम कीमत वाल्ली जगह पर ही जाएँगे |

10 सुबह सुबह खरीदारी कर लें

Photo of गोवा में 10 दिन मस्ती, सिर्फ़ ₹10,000 में: बजट ट्रिप पर पैसा बचाने की खास तरकीबें 8/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

देर रात लगने वाले बाज़ार अच्छे हैं मगर आप सुबह बाकी ग्राहकों के आने से पहले स्थानीय बाज़ार से खरीदारी करेंगे तो और भी सस्ती कीमते मिलेंगी | लोग सुबह के पहले सौदे को लेकर बड़े अंधविश्वासी होते है और अगर आप पहले ग्राहक हैं तो वे कीमतों में भारी गिरावट कर सकते हैं | हमने खूब सारे मसाले, यादगार की स्थानीय चीज़ें, और 7 लोगों के लिए तोहफे खरीदे वो भी 1500 रुपये में | इससे बेहतर क्या हो सकता है |

क्या आप भी कोई ऐसी ही तरकीबे जानते हैं ? अपने विचार कमेंट्स में लिखें या फिर अपनी खुद की कहानी ट्रिपोटो पर लिख कर अपने जैसे लाखों सैलानियों के साथ बाँटें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |