दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान!

Tripoto

गगनचुंबी इमारतों और अपना काम से काम रखने वाले दफ़्तरों के अलावा भी दिल्ली में बहुत कुछ है | देश की राजधानी सांस्कृतिक धरोहर की दृष्टि से देखें तो काफ़ी संपन्न है | काफ़ी पहले से ही यहाँ तरह-तरह के धंधों को काफ़ी सराहा गया है | यहाँ बहुत तरह के व्यापारी आए और अपने दिमाग़ के ज़ोर पर यहाँ टिके भी, साथ ही बहुत बड़े रूप में अपना व्यापार भी फैलाया | आज मैं दिल्ली के कुछ ऐसे राज़ आप के सामने खोलने जा रहा हूँ जिन्हें अगर आप खुद अपनी आँखों से देख कर आएँगे तो मज़ा आ जाएगा |

दिल्ली के ये 20 बाज़ार विशेष प्रकार की चीज़ें बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं |


हर तरह की किताबें

श्रेय : एलेन मॉर्गन

Photo of नई सड़क मार्केट, Raghu Ganj, Jogiwara, Chandni Chowk, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniएलेन मॉर्गन</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622257_1545914804_bek.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

नई सड़क पर आप हर प्रकार की किताब ढूँढ निकाल सकते हैं | चाहे स्कूल-कॉलेज की किताबें हों या पौराणिक कथाओं की किताब, ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको यहाँ ना मिले | यहाँ आप को पुरानी काम में ली हुई किताबें भी मिल जाएँगी वो भी बिल्कुल कम दामों में | आप चाहें तो अपनी पुरानी किताबें भी यहाँ बेच सकते हैं |


गेमिंग कंसोल और सीडी

श्रेय : निकोलस सांग्विनएती

Photo of पालिका बाज़ार, Connaught Place, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniनिकोलस सांग्विनएती</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622256_1545915040_ns.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

दिल्ली का ये अंडरग्राउंड बाज़ार सभी प्रकार की "अंडरग्राउंड" चीज़ें रखने के लिए जाना जाता है | यहाँ आप को स्पोर्ट्स की नकली जर्सी के साथ साथ पैक किए हुए डिओडोरेंट की बोतलें भी मिल जाएँगी जिनमें सिर्फ़ पानी भरा होता है | यहाँ आप को सब कुछ मिलेगा | मगर यह बाज़ार ख़ास तौर पर प्रसिद्ध हुआ क्योंकि यहाँ महँगे गेमिंग के उपकरणों के सस्ते चीनी प्रारूप मिलते थे |


सभी आकार, नाप और ब्रांड की जीन्स

श्रेय : फ्रैइंसिस्को ओसोरियो

Photo of टैंक मार्ग, Amrit Kaur Puri, Dev Nagar, Karol Bagh, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniफ्रैइंसिस्को ओसोरियो</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622257_1545915727_fo.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

टैंक रोड दिल्ली में डेनिम के कपड़ों का सबसे बड़ा बाज़ार है | यहाँ पर तैयार हुई जीन्स पूरे शहर के साथ साथ भारत के और भी जगहों पर जाती हैं | आप का जो मन करे उस ब्रांड का तमगा आप कह कर अपनी जीन्स के पीछे सिलवा सकते हैं और बेचने वाला खुशी खुशी आप की बात मान लेगा |


महिलाओं की स्ट्रीट शॉपिंग

श्रेय : प्रियदर्शिनी रंजन

Photo of सरोजिनी नगर मार्केट, Sarojini Nagar, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniप्रियदर्शिनी रंजन</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622257_1545916090_sn.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

सरोजिनी नगर महिलाओं के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है | इसका कारण है यहाँ बिकने वाले कई प्रकार के सस्ते कपड़े और अन्य सामान है जो आपको यहाँ केवल एक वर्ग किलो मीटर के दायरे में मिल जाएगा | और हाँ, मोल भाव करने में संकोच ना करें |


लैपटॉप व डेस्कटॉप की खरीद और मरम्मत

श्रेय : बिल थॉंप्सन

Photo of नेहरू प्लेस, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniबिल थॉंप्सन</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622257_1545916354_np.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

यह जगह तकनीकी उपकरणों के शौकीन लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है | दिल्ली / एनसीआर में अगर किसी को भी अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की खरीद, बेच, बनवाने या मरम्मत करवाने का काम होता है तो वो नेहरू प्लेस ही आता है | यहाँ बिकने वाले कुछ सामान भले ही पहली नज़र में हास्यास्पद लगें मगर इनकी माँग बड़ी ज़ोरों पर रहती है |

गफ्फार मार्केट

नए, पुराने और चीनी मोबाइलों का अड्डा

श्रेय : होनौ

Photo of दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniहोनौ" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623215_1545916744_gm.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

जैसे नेहरू प्लेस लैपटॉप व डेस्कटॉप के लिए मशहूर है, वैसे ही गफ्फार मार्केट मोबाइलों के लिए प्रसिद्ध है | लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को यहाँ मरम्मत के लिए छोड़ रहे हैं तो ध्यान रहे कि यहाँ कई दुकानदार मोबाइल में से असली पुर्ज़े निकाल कर नकली लगा देते हैं |

चांदनी चौक

शादी की खरीदारी

श्रेय : एलेन मॉर्गन

Photo of दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniएलेन मॉर्गन</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623215_1545916975_cc.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अगर आप को दुनिया के किसी भी कोने में कोई शादी आयोजित करवानी है या किसी ब्याह में शामिल होना है तो कपड़ों की खरीदारी चाँदनी चौक के कपड़ा बाज़ार से होगी | ऐसा इसलिए क्योंकि चाँदनी चौक के कपड़ा बाज़ार में सभी तरह के कपड़ों के थानों से ले कर बने बनाए तैयार कपड़ों की भरमार मिल जाती है | यहाँ बिकने वाली भारतीय पोशाकें सस्ती होने के साथ ही समय के अनुरूप भी होती हैं | और तो और दुकानदार भी बड़े दोस्ताना स्वाभाव के होते हैं |

कैमरा और कैमरे से संबंधित सब कुछ

श्रेय : मेगएंडराहुल

Photo of दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniमेगएंडराहुल" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623216_1545917425_cr.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अगर आप अपनी यात्राओं की यादें सहेजने की खातिर सही कैमरे की तलाश कर रहे हैं तो आप की ये तलाश कूचा चौधरी मार्केट या चांदनी चौक के फोटो मार्केट में जा कर ही समाप्त होगी | इन बाज़ारों में आप को सभी प्रकार के कैमरों का सभी तरह का सामान मिल जाएगा |


हर प्रकार का मसाला और अन्य ऐसी ही चीजें

श्रेय : पैट्रिक एम लोएफ़

Photo of खारी बावली, Chandni Chowk, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniपैट्रिक एम लोएफ़</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622259_1545918453_kb.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अब जब आप ने अपना कैमरा खरीद ही लिया है तो थोडी दूर और चल लीजिए | चाँदनी चौक के पास स्थित खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसालों का बाज़ार है जहाँ आप को कैमरे में क़ैद करने के लिए कई तरह के रंग और आकार मिल जाएँगे |

सत्य निकेतन

पश्चिमी तर्ज पर बनें सस्ते कैफे

श्रेय : कमल गौड़

Photo of दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniकमल गौड़</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623216_1545918676_sn.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

बिना नोटों को आग लगाए ज़रा सस्ते में कोल्ड कॉफी और पिज़्ज़ा का आनंद लेना चाहते हैं ? सत्य निकेतन मार्केट आपका स्वागत करने के लिए तैयार है | दिल्ली यूनिवर्सिटी के दक्षिणी परिसर में स्थित वेंकटेश कॉलेज के ठीक सामने ये जगह मौजूद है जहाँ के शानदार कैफ़े आप को दुनिया भर के खाने का ज़ायक़ा एक ही स्थान पर सस्ते दामों में चखा देंगे |

मजनू का टीला

महंगे जूते को सस्ती दुकान

श्रेय : एंथॉनी एगियस

Photo of मजनू का टीला, Block B, Aruna Nagar, Timarpur, Delhi by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniएंथॉनी एगियस</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622813_1545919343_mt.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

यह तिब्बती बस्ती सभी प्रकार के महँगे जूतों की ब्रांड के नकली नमूने बेचने के लिए जानी जाती है | चाहे बात कें नाइकी, एडीडास, एसिक्स, रीबॉक या अन्य किसी लग्जरी ब्रांड की, इस बाज़ार में आप को सभी प्रकार की ब्रांड की पहली कॉपी खरीदने के लिए मिल जाएगी | सामान की गुणवत्ता भी बेहतरीन होगी |


हर ओर साइकिलें ही साइकिलें

श्रेय : अभिनय ओंकार

Photo of झंडेवाला, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniअभिनय ओंकार</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622861_1545919886_jw.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अगर आप कनॉट प्लेस में प्रदूषण-विरोधी अभियानों पर जाते हैं, तो अपना पर्यावरण के प्रति प्रेम जाहिर करने के लिए आप को भी एक अच्छी साइकिल की ज़रूरत होगी | ऐसे में झन्डेवाला साइकिल मार्केट ही एकमात्र जगह है जहाँ आप को जिस भी प्रकार की साइकिल चाहिए, मिल जाएगी |


दवाओं का भंडार

(केवल प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से) श्रेय : अमित गुप्ता

Photo of एम्स, Mori Gate, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniअमित गुप्ता</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622893_1545920365_ams.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

भारत के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान एम्स के बाहर आपको खूब सारी केमिस्ट की दुकानों की झड़ी दिखेगी जहाँ आप को ऐसी ऐसी दवाएँ मिल जाएँगी जो देश में और कहीं नहीं मिल सकती | यहाँ आप को अंतरराष्ट्रीय दवाएँ भी मिल जाएँगी |

नैइवाला

कारों से संबंधित सब कुछ मिलेगा

श्रेय : क्रिश्चन हेलमान

Photo of दिल्ली के 20 जुगाड़ बाज़ार जहाँ मिलता है हर तरह का अनोखा सामान! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniक्रिश्चन हेलमान</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623216_1545921055_nw.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अगर आप अपनी कार में अगले स्तर के बदलाव करवाना चाहते हैं तो उठाइए गाड़ी और पहुँच जाइए कारोल बाग के इस बाज़ार में जहाँ जा कर आप को महसूस होगा कि आप की गाड़ी में इतने समय से किस चीज़ की कमी थी | लक्जरी कारों की खरीद, बेच से लेकर अनोखे सामान तक इस बाज़ार में सब कुछ मिलेगा |


धूप से लेकर नज़र के चश्मे, जहाँ तक नज़र जाएगी, चश्मे ही पाओगे

( केवल प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से ) श्रेय : मॅक्स पिक्सल

Photo of बल्लीमारान गली, Jogiwara, Old Delhi, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniमॅक्स पिक्सल</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568622967_1545921142_sp.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

इसी के साथ हम एक बार फिर से चाँदनी चौक की गलियों में पहुँच गए हैं | पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाक़े आपको छोटी बड़ी सभी प्रकार की चश्मों की दुकानों की भरमार मिल जाएगी | फिर चाहें आप नज़र का चश्मा खरीदें या डिज़ाइनर फैशन वाला |


अपने सच्चे प्यार के लिए फूल

श्रेय : विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of छत्तरपुर, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniविकिमीडिया कॉमन्स</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623010_1545921482_wk.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

छत्तरपुर के डी ब्लॉक में आप को अपने जीवन की कुछ सबसे बड़ी नर्सरियाँ देखने को मिल जाएँगी | हर सुबह आप को बहुत से व्यापारी तरह तरह की किस्म और रंग के फूल सड़क पर बेचते हुए दिख जाएँगे |


अपनी दिल की पतंग को चढ़ाओ मस्ती की डोर दे साथ

श्रेय : मीना क़ादरी

Photo of लाल कुआँ, New Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniमीना क़ादरी</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623034_1545921721_lk.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

क्या आप ने कभी सोचा है कि हर दूसरे भारतीय त्यौहार के दौरान इतनी सारी पतंगें आती कहाँ से है ? ये पतंगें आती हैं लाल कुएँ से | इस जगह पर केवल पतंग बनाने वाले कारीगर रहते हैं जिनकी कई पीढ़ियाँ सिर्फ़ पतंग बना कर ही अपना गुज़र बसर कर रही हैं |


बेहतरीन फैशन मॉल

श्रेय : नियम भूषण

Photo of साकेत, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniनियम भूषण</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623063_1545922261_cf.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

अगर आप किसी ख़ास मौके पर सजने के लिए अपने आप के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं तो नए फैशन के परिधान आपको डीएलएफ प्लेस और साकेत में सिटीवॉक मॉल में मिलेंगे | यहाँ आप को सभी प्रकार के लक्जरी फैशन ब्रांड एक ही छत के नीचे मिल जाएँगे | साफ शब्दों में कहें तो यहाँ आकर आप को बिल्कुल निराशा नहीं होगी |


चाट, टिक्की, गोलगप्पे, स्ट्रीट फूड का ज़ायक़ा

श्रेय : विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of तिलक नगर, New Delhi, Delhi, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soniविकिमीडिया कॉमन्स</a>" data-src="https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1568623126_1545922641_wk.jpg.webp" style="height:100% !important" class="image-spot absolute margin-none width-100 object-cover" data-linkurl=""/>

वैसे तो आपको शहर के हर कोने में बढ़िया स्ट्रीट फूड मिल जाएगा, लेकिन तिलक नगर ज़ायक़े के मामले में वाकई खास है। पश्चिमी दिल्ली का पंजाबी इलाक़ा होने की वजह से तिलक नगर मार्केट में आप को सड़क किनारे इतने लज़ीज़ व्यंजन खाने को मिलेंगे जिनका स्वाद आपने पहले कभी नहीं चखा होगा |

चलिए, आशा करता हूँ कि इस सूची को पढ़ने के बाद जब भी आप अगली बार बाहर निकलेंगे तो इनमें से किसी एक ना एक जगह जाना तो पसंद करेंगे ही | और जब जाएँ तो अपने अनुभव हमारे साथ यहाँ बाँटें |

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |