भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना

Tripoto
29th May 2022
Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों कई लोगों को घूमना-फिरना और लॉन्‍ग ड्राइव पर जाना बहुत पसंद होता हैं। भारत में मौजूद कुछ सड़के खतरों, रोमांच और प्राकृतिक सुन्दरता से भरी हुई हैं, जहाँ बाइकर्स और पर्यटक अक्सर इन रोमांचक रोड ट्रिप पर जाते रहते हैं। अगर अपने काम और रोज़मर्रा की जीवनशैली से कुछ दिन ब्रेक लेना चाहते हैं तो रोड ट्रिप के दौरान जगहों को घूमना आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।अगर आप भी रोड ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं और कुछ खास जगहों व रास्‍तों को एक्‍सप्‍लोर करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि भारत में ही किन जगहों पर आप जा सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप किन-किन रास्‍तों पर जाकर यादगार सफर तय कर सकते हैं। जिन पर आपको खूब मज़ा आएगा।

1. अहमदाबाद से रण का कच्‍छ

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

दोस्तों, गुजरात के शहर अहमदाबाद से रण का कच्छ करीब 7 से 8 घंटे की दूरी पर है। इस सड़क पर आप गुजरात की परंपरा और सुंदरता को काफी नजदीक से निहार सकते हैं। रेगिस्तान और स्थानीय गांवों से होकर रन ऑफ़ कच्छ जाने का एक अलग ही मज़ा है। दोस्तों, ऐसा भी कहा जाता है कि अहमदाबाद से कच्छ की सड़के इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। अहमदाबाद से रन ऑफ़ कच्छ रोड ट्रिप के लिए दोस्तों, अक्टूबर और मार्च के बीच का समय सबसे बेस्ट माना जाता है। ये रोड ट्रिप लगभग 454 किलोमीटर की है। और जिसे पूरा करने में लगभग 9 से 10 घंटे लग सकते हैं। कच्छ की संस्कृत के बारे में करीब से जानना हो तो आपको ज़रूर रोड ट्रिप प्‍लान करना चाहिए।

2. जयपुर से जैसलमेर

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

रेगिस्तान और पहाड़ों के बीच से गुजरने के बाद आप बेहद ही सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। जहाँ पर जयपुर से जैसलमेर तक आपको भव्य और ऐतिहासिक किले देखने को मिलते हैं। पिंक सिटी से लेकर गोल्डन सिटी की यह यात्रा के दौरान आप राजस्थान को नजदीक से देख पाएंगे। सफ़र में एक से एक बेहतरीन स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जयपुर से जैसेलमैर रोड ट्रिप से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है। आपको बता दूं कि जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी लगभग 555 किलोमीटर है और जिसे पूरा करने में लगभग 10 से 12 घंटे लग सकते हैं। जयपुर से जैसलमेर रोड ट्रिप के लिए नवंबर से लेकर मार्च का समय यात्रा के लिए सबसे बेहतर माना जाता हैं।

3. हैदराबाद से हम्पी

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

हैदराबाद टू हम्पी दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय रोड ट्रिप में से एक है। हैदराबाद से हम्पी जाने के लिए आप रायचुर या कर्नुल होकर जा सकते है। हम्पी एक ऐसी जगह है जहाँ कभी भी फैमिली या दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। इसकी दूरी 385 किलोमीटर और यात्रा करने में 8 से 9 घंटे की समय लगता है। अक्टूबर से लेकर फरवरी का समय हम्पी जाने के लिए बेस्ट माना जाता है।

4. दिल्ली से स्पीति घाटी

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

दोस्तों, दिल्ली टू स्पीति घाटी भारत की सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप में से एक है। यह रोड ट्रिप खतरों के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है, स्पीति घाटी बाईकर्स के बीच में भी बहुत लोकप्रिय स्थान है, स्पीति वैली में हर साल हज़ारो की तादाद में बाईकर्स बाइक राइडिंग और असल एडवेंचर का मज़ा उठाने आते है। खूबसूरत वादियों और घाटियों के बीच से गुजरती हुई इन सड़कों में आप अपने आप को कहीं खोया हुआ महसूस करेंगे। दिल्ली से स्पीति वैली का रोड ट्रिप प्लान करने से पहले यहाँ के सभी कठिन रास्तों की जानकारी ज़रूर रखें। वैसे दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है। और जिसे पूरा करने में लगभग 14 से 16 घंटे लग सकते हैं। मार्च से लेकर जून तक का समय स्पीति वैली जाने का सबसे बेस्ट माना जाता है।

5. कोलकाता से दीघा

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

दोस्तों, बंगाल में मौजूद दीघा एक बेहद ही फेमस जगह है। साथ ही समुद्री तट पर मौजूद होने के चलते कई लोग बाइक या कार से ही यहाँ घूमने के लिए निकल जाते हैं। यह जगह भी बाईकर्स के लिए बहुत लोकप्रिय स्थान है, यहाँ भी हर साल हज़ारो की तादाद में बाईकर्स बाइक राइडिंग और असल एडवेंचर का मज़ा उठाने के लिए आते है। तो अगर आप भी एक परफेक्ट रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको भी इस सफ़र का जरूर मजा उठाना चाहिए। कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी लगभग 183 किलोमीटर और यात्रा करने में 4 से 5 घंटे की समय लगता हैं। समुद्र तटों का आनंद लेने के लिए नवंबर से जुलाई का समय दीघा जाने का सबसे अच्छा समय है।

6. बैंगलोर से पॉन्डिचेरी

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

वैसे तो मानसून का महीना भी बाइक से पॉन्डिचेरी घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है, जहाँ आसपास की हरियाली आपके मन को छू लेगी। दोस्तों, बैंगलोर से पॉन्डिचेरी की दूरी 354 किलोमीटर है, जिसमें अगर आप बाइक से जाते है तो आपको 6-7 घंटे के आसपास का वक्त लगता है। अगर आपके पास अपनी कार नहीं है या बिना ड्राइविंग की टेंशन के रोड ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं, तो आप कैब या टैक्सी का भी विकल्प चुन सकते हैं। यहाँ घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे बेस्ट है। इस समय में मौसम ठंडा रहता है और बिना धूप गर्मी की टेंशन के आप शहर की हर चीज को एक्सप्लोर और एन्जॉय कर सकते हैं।

7. जोरहाट से मेचुका

Photo of भारत में मौजूद सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप की जगहें, जहाँ घूमना हर एक का सपना by Smita Yadav

दोस्तों, जोरहाट से मेचुका पूर्वोत्तर भारत की सबसे लंबी सड़क यात्राओं में से एक है। अगर आप जोरहाट से अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो असम की कई छोटी बस्तियों, जंगल की पहाड़ियों और विशाल घास के मैदानों से गुजरेंगे। पूर्वोत्तर भारत के माध्यम से यह यात्रा न केवल आपकी अंतिम भीड़ प्रदान करेगी बल्कि भारत के इस हिस्से की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जानने का अवसर भी प्रदान करेगी। जोरहाट से मेचुका की दूरी 550 किलोमीटर है। जिसमें अगर आप बाइक से जाते है तो आपको 10 से 12 घंटे के आसपास का वक्त लगता है। इस रोड ट्रिप के लिए आप साल का कोई भी समय ले सकते हैं। जिसमें आप अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकते हैं। यहाँ अक्टूबर से फरवरी तक का मौसम बहुत अच्छा होता है। यह थोड़ा ठंडा हो सकता हैं। लेकिन रोड ट्रिप के लिए बढ़िया समय रहेगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।